Home Hot News ‘उस छक्के से बहुत’…विश्वकप में कोहली के हाथों पिटाई के 2 महीने...

‘उस छक्के से बहुत’…विश्वकप में कोहली के हाथों पिटाई के 2 महीने बाद छलका Rauf का दर्द

21
0

T20 World Cup 2022: टी 20 विश्वकप 2022 में भले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी, लेकिन इस विश्वकप में उसने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की थी, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। उस जीत के हीरो टीम इँडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बने थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अकेले के दम पर जीत दिलाई थी और हारिस रऊफ को 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर मैच अपने पाले में कर लिया था।

विराट कोहली की उस शानदार पारी और 2 छक्कों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने करीब 2 महीने बाद अपनी बात रखी है। उन्होंने पाकिस्तान के शो ‘हसना मना है’ पर विराट कोहली की पारी पर चर्चा की।

और पढ़िए – Ind vs SL: टी-20 सीरीज जीत के बाद भी टीम इंडिया को चिंता में डाल रही यह बात, ODI में बढ़ सकती हैं मुश्किल

विराट कोहली के छक्के पर हारिस रऊफ ने क्या कहा?

हारिस रऊफ ने अपने बयान में कहा कि ‘निश्चित तौर पर जब वो छक्का लगा था तब काफी दुख हुआ था। मैंने कहा कुछ नहीं था, लेकिन दुख काफी हुआ था। मेरे हिसाब से कुछ गलत हुआ था। जो लोग क्रिकेट देखते हैं उन्हें पता है कि विराट कोहली किस लेवल के प्लेयर हैं। वो अब ये शॉट खेल चुके हैं।

कोहली दोबारा वैसा शॉट नहीं लगा सकते- हारिस रऊफ

हारिस रऊप ने ये भी कहा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि वो (कोहली) दोबारा इस तरह का शॉट लगा सकते हैं। इस तरह के शॉट काफी मुश्किल होते हैं। आप उन्हें बार-बार नहीं लगा सकते हैं। उनकी टाइमिंग काफी परफेक्ट थी और वो गेंद छक्के के लिए चली गई थी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में टीम इंडिया बेहद मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन विराट ने 83 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई थी। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 90,000 दर्शकों के बीच खेला गया था।

मैच का टर्निंग प्वाइंट थे विराट को 2 छक्के

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मैच का टर्निंग प्वाइंट विराट कोहली के दो छक्के रहे थे, जो उन्होंने पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ के खिलाफ ठोके थे। विराट के वह दो शानदार शॉट्स सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल रहे।

और पढ़िए – ‘हमारी पलटन ने बहुत कुछ’…मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल पूरे करने पर रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

विराट ने 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लगाए थे दो छक्के

टीम इंडिया को उस मैच में जीत हासिल करने के लिए आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। ऐसे में 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हारिस रऊफ ने पहली चार गेंदें काफी अच्छी डालीं, अब भारत को जीत हासिल करने के लिए आखिरी दो गेंदों पर बड़े शॉट्स की जरूरत थी। ऐसे में विराट कोहली ने दो जबरदस्त छक्के जड़ दिए। इनमें से उनका पहला छक्का काफी जबरदस्त था और इसकी हर कोई तारीफ कर रहा था। इसी छक्के को लेकर हारिस रऊफ का दर्द छलका है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


#उस #छकक #स #बहतवशवकप #म #कहल #क #हथ #पटई #क #महन #बद #छलक #Rauf #क #दरद

Previous articleBalancer’s Native Coin BAL Resilient Amidst Security Emergency
Next articleRussia Bans Facebook And Instagram After Labeling Meta An “Extremist Organization”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here