Home Hot News ‘गेंद है या बुलेट’ चारों खाने चित्त हो गए Devon Conway, स्टंप...

‘गेंद है या बुलेट’ चारों खाने चित्त हो गए Devon Conway, स्टंप में घुस गई Naseem Shah की बॉल, देखें वीडियो

18
0

PAK vs NZ ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन कराची के स्टेडियम में हो रहा है। इसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की पहले ही ओवर में हालत खराब कर दी। टीम के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने मैच की छठी गेंद पर ही शानदार ओपनर डेवोन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया।

नसीम शाह की गेंद पर चित्त हो गए डेवोन कॉन्वे

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से पहला ओवर नसीम शाह करने आए। उन्होंने पहली चार गेंदों पर फिन एलेन को हैरान कर दिया वहीं पांचवी गेंद पर एलेन ने एक रन ले लिया और स्ट्राइक पर डेवोन कॉन्वे आ गए। कॉन्वे को नसीम ने खतरनाक यॉर्कर डाली जिसके लिए वे बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और गेंद उनके पैर के बीच में से निकल कर सीधे स्टंप में घुस गई। इस विकेट को और गेंद की रफ्तार देखकर हर कोई हैरान रह गया और नसीम शाह का फैन हो गया।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़

दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज

वर्ल्ड कप इस साल भारत में हो रहा है ऐसे में न्यूजीलैंड के पास सब कांटिनेंट में अपनी टीम को परखने का सुनहरा मौका है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना सही कांबिनेशन तलाशने के लिए उतरेगी। इन दोनों ही टीमों के बीच सीरीज के सारे ही मैच कराची में ही होंगे ऐसे में इस शुरुआती मैच में टीम को पिच का भी हिसाब लग जाएगा। साल 2019 के वनडे विश्व कप की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से आगे थी। न्यूज़ीलैंड का सफर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नम्बर पर रहकर खत्म हुआ था। जबकि पाकिस्तान की टीम पांचवे नंबर पर थी।

PAK vs NZ ODI: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी।

PAK vs NZ ODI: ऑनलाइन कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग ?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को आप सोनी लिव एप पर लाइव देख सकते हैं।

 


#गद #ह #य #बलट #चर #खन #चतत #ह #गए #Devon #Conway #सटप #म #घस #गई #Naseem #Shah #क #बल #दख #वडय

Previous articleUkrainian Pharmacy Chain Enables Bitcoin Payments – Bitcoin Magazine
Next articleAustralian Open: Players can compete if they have Covid-19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here