Home Hot News प्यार के साइड इफेक्टः दो बच्चों के साथ अचानक लापता हुई पत्नी,...

प्यार के साइड इफेक्टः दो बच्चों के साथ अचानक लापता हुई पत्नी, पुलिस ने की जांच तो सिर पकड़ कर बैठ गया पति, जानें फिर…

36
0

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स कई दिनों तक अपनी पत्नी और दो बच्चों को खोजता रहा। जब तीनों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित थाना पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने तीनों का पता लगा लिया। इसके बाद जब पुलिस ने पति को पूरी कहानी समझाई तो उसके होश उड़ गए।

कई दिनों से लापता थे दोनों बच्चे और पत्नी

जानकारी के मुताबिक मामला महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला तीन जनवरी को अपने दो बच्चों को साथ लेकर घर से निकल गई। किसी भी बात से अनजान पति तीनों की तलाश में भटक रहा था। पीड़ित पति के अनुसार जब उसे कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उसने थाना पुलिस को मामले की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने महिला और दोनों बच्चों की खोज शुरू की।

प्रेमी के साथ रह रही थी महिला

पुलिस ने पति को थाने पर बुलाया। जहां पुलिस की बातों को सुनकर पीड़ित पति के होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी। पुलिस दोनों बच्चों, महिला और प्रेमी को बरामद करके थाने ले आई। वहीं महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर उड़ हुई है। पति और परिवार वालों की लाख कोशिशों के बाद भी महिला ने अपना इरादा नहीं बदला।

सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात, परवान चढ़ गया प्यार

सामने आया है कि दोनों की शादी को नौ साल से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों की आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। पति ने बताया कि शादी के बाद से सब कुछ ठीक था, लेकिन फरवरी 2022 में महिला सोशल मीडिया पर किसी युवक के संपर्क में आ गई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां हो गईं। जानकारी होने पर पति ने विरोध किया तो महिला ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया।

मामले को देख पुलिस भी हैरान, इलाके में चर्चाएं

ये मामला पूरे इलाके में चर्चाओं का विषय बन गया है। पुलिस भी इस मामले को देख हैरान है, क्योंकि ज्यादातर मामले अकेली महिला के जाने के आते हैं, लेकिन ये मामला अलग है। यहां महिला अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ गई है। बताया गया है कि आखिरी वक्त तक महिला अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही।

#पयर #क #सइड #इफकट #द #बचच #क #सथ #अचनक #लपत #हई #पतन #पलस #न #क #जच #त #सर #पकड #कर #बठ #गय #पत #जन #फर

Previous articleMarkets Climb As Inflation Keeps Cooling Off
Next articleManchester Bombing: Inside UK’s Counterterrorism Failures

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here