Home Hot News सकट चौथ पर करें ये उपाय, जरूर पूरी होगी सभी इच्छाएं

सकट चौथ पर करें ये उपाय, जरूर पूरी होगी सभी इच्छाएं

24
0

Sakat Chauth: माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी अथवा सकट चौथ को गजानन गणपति की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इसे भक्त तिलकुटा चौथ, तिल चौथ, माघी चौथ, संकष्टी चतुर्थी अथवा लंबोदर चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं।

मान्यता है कि इस दिन गणेश जी के निमित्त व्रत करने और उनकी पूजा से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आचार्य अनुपम जौली के अनुसार इस बार सकट चौथ 10 जनवरी 2023, मंगलवार को आ रही है। इस दिन गणपति पूजा के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Surya Ke Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, फटाक से जाग जाएगी सोई किस्मत

सकट चौथ पर ये हैं शुभ मुहूर्त और योग (Sakat Chauth Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार सकट चौथ तिथि दस जनवरी 2023 को दोपहर 12.09 बजे आरंभ होगी। इसका समापन अगले दिन 11 जनवरी 2023 को दोपहर 2.31 बजे होगा। इस दिन 3 शुभ योग भी बन रहे हैं। ये निम्न प्रकार हैं

सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 7.15 बजे से 9.01 बजे तक
प्रीति योग: प्रात:काल से सुबह 11.20 बजे तक
आयुष्मान योग: सुबह 11.20 बजे से आरंभ होकर पूरे दिन रहेगा।

सकट चौथ के दिन ऐसे करें गणेश पूजा (Ganpati Ki Puja Kaise Kare)

गणपति की पूजा के लिए सकट चौथ अथवा संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी का अभिषेक करना चाहिए। उन्हें लाल पुष्प, माला, अक्षत, मौली, धूप बत्ती, देसी घी का दीपक, लड्डुओं का भोग अर्पित करें। पूरे दिन व्रत रखें तथा शाम को चन्द्रमा को अर्ध्य देकर व्रत खोलें। इसके साथ ही गणपति के निमित्त आप हवन तथा पूजा-पाठ भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर ध्यान रखेंगे ये बातें तो गणपति करेंगे हर दुख से पार

संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय (Sankashti Chaturthi)

  • यदि आपकी कोई ऐसी इच्छा है जो पूरी नहीं हो पा रही है तो संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी के सामने दो सुपारी और दो इलायची रख दें। उन्हें अपनी इच्छा बताकर पूर्ण करने की प्रार्थना करें। आपकी मनोकामना जल्द पूर्ण होगी।
  • सकट चौथ के दिन गणेश जी की पूजा करने के बाद एक लाल कपड़े में नारियल के साथ सुपारी बांध दें। अब इसकी विधिवत रूप से पूजा करें। पूजा के बाद इस नारियल और सुपारी को तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से जल्दी ही आपके पास पैसा आने लगेगा।
  • इस दिन एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर घर के मंदिर में रख दें। इसमें एक सुपारी भी रख दें। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बनने लगता है। यही नहीं, इस उपाय से घर के समस्त दोष भी दूर हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

#सकट #चथ #पर #कर #य #उपय #जरर #पर #हग #सभ #इचछए

Previous articleSOL Rallies 20% and Prints Bullish Breakout
Next articleHimachal Pradesh: Thousands despair as India Adani plants shut down

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here