नागपुर. पारडी पुलिस ने युवती से छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नेरी, कामठी निवासी पवन राजू वाड़ीभस्मे (29) बताया गया. 21 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पीड़िता और पवन की पुरानी पहचान थी.
पवन को शराब की लत होने की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने उससे बातचीत बंद कर दी. इसके बाद भी वह फोन करता था. नंबर ब्लॉक करने पर पवन ने पीछा करके परेशान करना शुरू कर दिया. गुरुवार की सुबह उसने पीड़िता को बीच सड़क पर रोका. बातचीत बंद करने के कारण गाली-गलौज की और धमकाने लगा.
पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की. परेशान होकर युवती ने घर वालों को जानकारी दी और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पवन को गिरफ्तार कर लिया.
#Molester #arrested #छडखन #करन #वल #गरफतर