Home Hot News Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद ने BJP-RSS पर साधा निशाना, बोले- 21वीं सदी...

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद ने BJP-RSS पर साधा निशाना, बोले- 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं..

26
0

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जुबानी हमला बोला। राहुल गांधी ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को ’21वीं सदी के कौरव’ करार दिया। बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा सोमवार शाम अंबाला पहुंची। यहां उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही।

आरएसएस का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पूछा, “कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा, वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, वे हाथ में लाठी रखते हैं… भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।”

नोटबंदी, जीएसटी को लेकर भी दागे सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि क्या पांडवों ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू किया? क्या उन्होंने कभी ऐसा किया होगा? कभी नहीं। क्यों? क्योंकि वे तपस्वी थे और वे जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून तपस्वियों से इस जमीन को चुराने का एक तरीका है… (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने इन फैसलों पर दस्तखत जरूर किए, लेकिन इसके पीछे भारत के 2-3 अरबपतियों की ताकत थी, आप माने या न माने।’

राहुल गांधी ने कहा कि लोग इसे नहीं समझते हैं, लेकिन जो लड़ाई उस समय थी, वह आज भी वही है। यह लड़ाई किसके बीच है? पांडव कौन थे? अर्जुन, भीम … वे तपस्या करते थे।” उन्होंने सभा से पूछा कि क्या उन्होंने पांडवों द्वारा इस भूमि पर नफरत फैलाने और एक निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कोई अपराध करने के बारे में सुना है।

राहुल ने कहा कि एक ओर ये पांच तपस्वी थे और दूसरी ओर एक भीड़ भरा संगठन था। पांडवों के साथ, सभी धर्मों के लोग थे। इस (भारत जोड़ो) यात्रा की तरह, कोई किसी से नहीं पूछता कि वह कहां से आता है। राहुल गांधी ने कहा कि पांडव भी अन्याय के खिलाफ खड़े हुए थे, उन्होंने भी नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली थी।’


#Rahul #Gandhi #कगरस #ससद #न #BJPRSS #पर #सध #नशन #बल #21व #सद #क #करव #खक #हफ #पट #पहनत #ह.

Previous articleNFT Steez and Lukso co&founder examine the implications of digital self&sovereignty in Web3
Next articleBrazil Congress: Big pro-democracy rallies held to condemn rioters

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here