Home Hot News SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो...

SSC CHSL Recruitment 2022: एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो लिंक एक्टिव, ऐसे करें बदलाव

21
0

SSC CHSL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा या एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए कल, 9 जनवरी को आवेदन फॉर्म सुधार के लिए विंडो सक्रिय करेगा। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं और 10 जनवरी तक सुधार कर सकते हैं।

SSC CHSL 2022 Vacancy

यह भर्ती अभियान लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की 4500 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो (SSC CHSL Application Correction Window) के दौरान अपने संशोधित फॉर्म को सही कर जमा करने के लिए दो अवसर दिए जाएंगे यानी कि अगर उम्मीदवार ने अपडेटेड एप्लीकेशन में भी गलती की है तो उसे दोबारा संशोधित फॉर्म जमा करने का अवसर दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

एप्लीकेशन करेक्शन शुल्क 

एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि पहली बार में एप्लीकेशन करेक्शन और सबमिशन के लिए आयोग द्वारा 200 रुपये चार्ज लिया जाएगा वहीं दूसरी बार में एप्लीकेशन करेक्शन के लिए आयोग द्वारा 500 रुपये चार्ज किए जाएंगे।

SSC CHSL Recruitment 2022: एप्लीकेशन करेक्शन फॉर्म में ऐसे करें बदलाव

  • एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद एप्लिकेशन में करेक्शन करें।
  • करेक्शन करने के बाद करेक्शन फीस भरें और सबमिट कर दें।
  • अंत में इसे सेव कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट भी रख लें।

#SSC #CHSL #Recruitment #एसएसस #सएचएसएल #क #लए #आवदन #फरम #सधर #वड #लक #एकटव #ऐस #कर #बदलव

Previous articleCelebs who got burned endorsing crypto and those that got away with it
Next articleAir India: The urination scandal that embarrassed the airline

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here